सडक़ सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत राजन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सडक़ सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों जैसे ओवरस्पीडिंग, ब्लैक स्पॉट, अनधिकृत यू-टर्न, ट्रैफिक मैनेजमेंट, साइन बोर्ड, पार्किंग आदि पर गहन चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने हाईवे पर अनाधिकृत कट्स बंद करने, दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित करने, सडक़ों की मरम्मत एवं आवश्यक स्थलों पर हेल्पलाइन नंबर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी लाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने हाईवे, एमडीआर और ग्रामीण सडक़ों पर सर्वे कर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर फेंसिंग, रिफ्लेक्टर, साइनेज और डिवाइडर लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने, मालवाहक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने, और रात्रि में चल रहे कार्यों के दौरान उचित साइनेज लगाने जैसी कई अहम बातों पर चर्चा हुई। बैठक में एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया और सडक़ सुरक्षा को लेकर अपने सुझाव एवं योजनाएं साझा की। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सडक़ सुरक्षा को लेकर अब कागजी कार्रवाई नहीं, बल्कि जमीनी बदलाव किए जाएंगे और इसके लिए त्वरित एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा।
tmz93h
h0vjyo
r0xoyy
deahg0
ktazu0
h2tbl1
sbljab
4fipyz
5c2fma