जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी और विभागीय योजनाओं की प्रगति को लेकर सोमवार को जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने की, जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने टीकाकरण में लक्ष्य से पीछे रहने वाले चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के समय पर पंजीकरण, जेएसवाई और राजश्री योजना के भुगतान में तेजी लाने पर जोर दिया। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक प्रभावी तरीके से पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कम प्रसव संख्या और गर्भवती महिलाओं के कम पंजीकरण वाले चिकित्सा संस्थानों को नोटिस जारी करने के भी आदेश दिए। सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियों को सक्रिय रखने और गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण पर जोर दिया। डिप्टी सीएमएचओ डा.जय भगवान यादव ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति पर चर्चा की और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत अब तक भेजे गए 84 ग्राम पंचायत प्रस्तावों की जानकारी दी। जिला नोडल अधिकारी रविकांत जांगिड़ ने स्वास्थ्य योजनाओं की पीपीटी प्रस्तुति दी और अधिकारियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग की सख्त मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। बैठक में अनेक अधिकारी मौजूद रहे।