KOTPUTLI-BEHROR: बनेगा मिनी सचिवालय, खुलेगा पोलिटेक्निक कॉलेज

डीएमएफटी कोष की भी होगी स्थापना

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान नवगठित जिला कोटपूतली-बहरोड़ में डीएमएफटी कोष स्थापित करने, मिनी सचिवालय और पोलिटेक्निक कॉलेज खोलने की की घोषणा की। इसके अलावा, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की सडक़ परियोजनाएं और खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए विशेष फंड जारी करने की भी घोषणा की गई। इसके लिए विधायक हंसराज पटेल ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस निर्णय से जिले का तेजी से विकास होगा और खनन प्रभावित क्षेत्रों को मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। वर्तमान में कोटपूतली का क्षेत्र डीएमएफटी जयपुर के अधीन आता है, जिससे यहां के खनन प्रभावित क्षेत्रों को सीधे लाभ नहीं मिल पा रहा था। अब स्थानीय डीएमएफटी कोष बनने से इस फंड का सदुपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और सडक़ जैसी आवश्यक सुविधाओं में किया जा सकेगा।

क्या है डीएमएफटी कोष?

डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) एक कोषीय प्रणाली है, जिसमें जिले की खनन कंपनियों से वसूली गई राशि जमा होती है। इस कोष का उपयोग खनन प्रभावित क्षेत्रों के लोगों, विशेष रूप से आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग और गरीब समुदायों के कल्याण के लिए किया जाता है। ट्रस्ट की अध्यक्षता जिला कलेक्टर करते हैं और इसमें सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होते हैं। कोटपूतली-बहरोड़ में डीएमएफटी कोष की स्थापना से स्थानीय विकास को नई गति मिलेगी और वर्षों से लंबित सुविधाओं का विस्तार होगा।

 

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *