मीटिंग में लिया निर्णय, बानसूर भी पहुंचा डेलीगेशन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले के प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी ने भले ही कोटपूतली में ही जिला न्यायालय खोलने का एलान कर दिया हो, लेकिन इस मांग को लेकर आंदोलन पर उतरे वकील अभी भी चुप बैठने को तैयार नहीं है। कोटपूतली के वकीलों ने कोटपूतली में ही जिला न्यायालय खुलने तक अपना आंदोलन जारी रखने की बात दोहराई है। इसे लेकर जिला अभिभाषक संघ कोटपूतली के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर की अध्यक्षता में एडीजे कोर्ट कैंपस में एक मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि जब तक जिला सत्र न्यायालय कोटपूतली मुख्यालय पर नहीं खुल जाता, तब तक क्रमिक अनशन लगातार जारी रहेगा। सोमवार को एडवोकेट गोविंद सिंह रावत, अजय कुमार, अरविंद कुमार गुर्जर, विकास जांगल व विजय सैनी क्रमिक अनशन पर बैठे। दूसरी ओर अध्यक्ष उदयसिंह तंवर के नेतृत्व में वकीलों का एक डेलिगेशन बानसूर पहुंचा। वहां अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बनवारी लाल यादव के नेतृत्व में वकीलों ने डेलिगेशन का स्वागत किया। बानसूर के वकीलों ने भी कोटपूतली में ही जिला न्यायालय खुलवाने के लिए पूरा साथ देने का भरोसा दिया और कहा कि जब तक डीजे कोर्ट खुल नहीं जाता, तब तक बानसूर के वकील भी क्रमिक अनशन करेंगे। इस दौरान कोटपूतली और बानसूर के काफी संख्या में वकील मौजूद रहे।