कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ के नगरीय क्षेत्र के चयनित 27 सरकारी कार्यालयों में आधार नामांकन व अद्यतन केन्द्र स्थापित किया जाएगा। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक सुनील मीणा ने बताया कि चयनित केन्द्रों पर आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने के लिए नामांकन एजेंसी राजकॉम्प इन्फोसर्विसेस लिमिटेड़ द्वारा एक ऑपरेटर को आधार पंजीकरण एवं अपडेट कार्य हेतु आईडी जारी कराया जाना प्रस्तावित है। जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में विभाग निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्तों के अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वह अपनी एसएसओ आईडी से राज आधार पोर्टल के माध्यम से आनलाईन आवेदन आवेदन 15 मार्च तक आवेदन कर सकता है।
2025-03-05