कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ग्रामीण क्षेत्र में सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है। अब ज्यादा सौर ऊर्जा उत्पादन करने वाली पंचायतों को एक करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना के तहत उन ग्राम पंचायतों को दी जाएगी, जिनकी आबादी 5000 से अधिक है और जो सौर ऊर्जा उत्पादन में अव्वल रहेंगी। इस योजना में हर जिले से एक ग्राम पंचायत का चयन कर उसे आदर्श सोलर ग्राम के रुप में विकसित किया जाएगा। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में भी एक पंचायत का चयन किया जाएगा। इसके लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी, जिसमें जिला परिषद सीईओ, सरपंच, लीड बैंक मैनेजर और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।
6 महीने तक चलेगी प्रतियोगिता
ग्राम पंचायतों में अगले छह महीने तक सौर ऊर्जा उत्पादन को लेकर प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इसके आधार पर कमेटी ऑडिट कर टॉप पंचायतों के नाम केंद्र को भेजेगी। चयनित पंचायत को एक करोड़ रुपए का पुरस्कार मिलेगा। योजना के तहत चयनित पंचायत में सोलर पंप, ऊर्जा प्लांट और स्ट्रीट लाइट्स लगाए जाएंगे। इसके अलावा ग्रामीणों को जागाुक कर उनसे सोलर प्लांट के लिए आवेदन भी करवाए जाएंगे। सहायक अभियंता लाखन सिंह ने बताया कि यह योजना सिर्फ ऊर्जा संरक्षण की दिशा में कदम नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास को एक नई दिशा देने वाली साबित हो सकती है।
Share :