कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान पेंशनर समाज कोटपूतली की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पारित सीसीए (पेंशन) नियम संशोधन को पेंशनर विरोधी बताते हुए उसके खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि 9 अप्रैल को उपखंड अधिकारी तथा 10 से 14 अप्रैल के बीच कलेक्टर व सांसद को ज्ञापन सौंपा जाएगा। महासचिव बृजभूषण कौशिक ने बताया कि नए संशोधन से पेंशनर्स को प्री-2026 और पोस्ट-2026 में बांटकर आठवीं वेतन आयोग के लाभों से वंचित किया जा रहा है। समाज ने सभी पेंशनर्स से एकजुट होकर इस विरोध में शामिल होने का आह्वान किया।
2025-04-07