पीडि़त महिला ने दिखाई बहादुरी तो मिल गए चोरी हुए रुपए
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कहते हैं कि जरा सी हिम्मत दिखाएं तो कोई भी काम आसान हो जाता है। शनिवार को शहर के मुख्य बाजार में एक महिला ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। उसने बहादुरी का परिचय देते हुए बैग से रुपए निकालकर भाग रही एक महिला चोर को दबोच लिया और दुकानदारों की मदद से सख्ती दिखाई दी तो उसके चोरी हुए रुपए वापस मिल गए। जानकारी के मुताबिक, पनियाला गांव की एक महिला शहर के पुरानी सब्जी मंडी में खरीददारी करने आई थी। उसके पास मौजूद बैग में नकदी रखी हुई थी। वह एक कपड़े की दुकान पर पहुंची तो उसके पीछे-पीछे दो अन्य महिलाएं भी दुकान में घुस गई और पहले से ही पीछा कर रही इन महिलाओं ने मौका मिलते ही बैग में हाथ डालकर करीब साढ़े 3 हजार रुपए निकालकर चंपत हो गई। कुछ मिनट में ही उसे चोरी का एहसास हुआ तो महिला ने बहादुरी दिखाते हुए एक महिला चोर को भागते वक्त दबोच लिया। इस दौरान आरोपी महिला ने खूब हंगामा किया और अपनी तलाशी देने के लिए तैयार हो गई, लेकिन पीडि़ता की बहादुरी के आगे उसकी एक न चली। उसने दुकानदारों की सहयोग से सख्ती दिखाते हुए सीसी कैमरे की फुटेज निकलवाने की बात कही तो महिला चोर ने वारदात करना कबूल कर लिया। इसके बाद आरोपिता ने अपनी महिला साथी को फोन करके मौके पर बुलवाया और उसके चुराए हुए करीब 3200 रुपए वापस लौटा दिए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी महिलाएं वहां से भाग चुकी थी। पूरी घटनाक्रम के दौरान मौके पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। ज्ञात रहे कि शहर के बाजारों में आए दिन कई महिला चोर इस तरह की वारदातों को अंजाम देती रहती हैं। व्यापारियों ने शहर में दिन के समय गश्त व्यवस्था चुस्त करने और चोरी की घटनाओं में रोकथाम की मांग की है।