महिलाओं को मातृ एवं शिशु किट का वितरण भी हुआ
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सक्षम अभियान के तहत सोमवार को कोटपूतली में एक कार्यशाला आयोजित हुई। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती र्कीति बारोलिया ने पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन एवं स्वच्छता के साथ-साथ जिले में संचालित एनिमिया जांच शिविरों के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। साथ ही काली बाई भील उड़ान योजना पर विस्तार के चर्चा कर महिलाओं को मातृ एवं शिशु किट का वितरण भी किया। इस अवसर पर सहायक सांख्यिकी अधिकारी गिरीराज यादव, ब्लॉक कार्डिनेटर मनोज कुमार शर्मा सुमन देवी, प्रिंयका, मधुबाला, सुनीता, माया देवी, ममता व मनीषा सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। सुपरवाइजर श्रीमती किरण देवी ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर 8 मार्च तक विभिन्न विभागों के समन्वय से विभिन्न कार्यशाला एवं अन्य विभागीय गतिविधियों का आयोजन करवाया जाएगा।