कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय नारेहड़ा की ओर से गुरुवार को ग्राम पंचायत नारेहड़ा एवं खड़ब में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी रमेश चंद मीणा ने मृदा परीक्षण की उपयोगिता, समस्या ग्रस्त मृदाओं का सुधार एवं लवणीय जल प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मौजूद किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए और जांच के अनुसार उर्वरक उपयोग के बारे में जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी नरसीलाल यादव ने मिट्टी की स्वस्थता ही हमारी स्वस्थता है। मिट्टी हमारे जीवन का एक अमूल्य तत्व है। उन्होंने सामूहिक रुप से मिट्टी का संरक्षण कर उपजाऊ बनाने पर जोर दिया। इस दौरान किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया गया।
2024-12-05