कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजकीय लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर पीजी कॉलेज में अव्यवस्थाओं की भरमार है। छात्र गुटों के बीच कहासुनी और झगड़े होना आम बात सी हो गई है। अब एक छात्र के साथ बुरी तरह से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, राजनौता के संतोषी ग्राम निवासी छात्र महेश सिंह पुत्र कैलाश सिंह राजपूत कॉलेज में अपनी कक्षा में जा रहा था। इसी दौरान आलोख, पन्ना, हेमंत, राजवीर व नितेश ने उसे रोककर उससे बुरी तरह से मारपीट कर दी, जिससे उसका एक दांत टूट गया। आसपास मौजूद अन्य छात्रों ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने छात्र की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
2023-12-14
oeyd1i
bhpi54
bfekbg
fufixu
7fcpt1
xbhjik
9pax72
Thank you, your article surprised me, there is such an excellent point of view. Thank you for sharing, I learned a lot. https://accounts.binance.com/zh-TC/register?ref=S5H7X3LP