कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस एक नई पहल के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने जा रही है। इसी 2 अप्रैल को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक भव्य रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को विभिन्न निजी कंपनियों से जोडक़र उन्हें रोजगार दिलाना है। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जिन्दड़ ने बताया कि इस मेले का आयोजन राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब और प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में किया जा रहा है। मेला सुबह साढ़े 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जहां युवा बिना किसी शुल्क के बायोडाटा और आधार कार्ड के साथ इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। इसे लेकर रविवार को कोटपूतली में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें जिंदड़ ने बताया कि इस रोजगार मेले में आईटी, इंजीनियरिंग, बैंकिंग, हॉस्पिटेलिटी, मैन्युफैक्चरिंग और अन्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसर होंगे। 100 से अधिक कंपनियां इस मेले में भाग लेंगी। इस पहल का उद्देश्य ‘नौकरी दो-नशा नहीं’ अभियान को बढ़ावा देना है, जिससे युवाओं को रोजगार के साथ साथ एक नई दिशा मिल सके। इस दौरान कांग्रेस नेता नरेन्द्र प्रताप उर्फ संतू गुर्जर, सामाजिक कार्यकर्ता बल्लू कांकरिया, मीडिया कोर्डिनेटर रामसिंह गुर्जर समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
2025-03-30