कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पानेड़ा गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, नांगल चौधरी के अमरपुरा गांव का रहने वाला 27 वर्षीय युवक सुनील पुत्र कैलाश मेघवाल अपने दोस्त के साथ पानेड़ा गया हुआ था। पुलिस ने बताया कि रविवार को अचानक बिजली के हवाई करंट की चपेट में आने से सुनील बुरी तरह से झुलस गया। लोगों ने तुरंत उसे अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतक के चाचा अशोक मेघवाल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश की है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच शुरु कर दी गई है।
2025-01-19