KOTPUTLI-BEHROR: युवा रोजगार उत्सव: 158 युवाओं को नियुक्ति पत्र

KOTPUTLI-BEHROR: युवा रोजगार उत्सव: 158 युवाओं को नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने किया नव नियुक्त कार्मिकों से संवाद

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय युवा एवं रोजगार उत्सव का आयोजन शनिवार को यहां पंचायत समिति के सभागार किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी थे। इस दौरान अतिथि के रुप में कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 158 नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोटा से 7800 युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र जारी कर उनके सपनों को साकार किया। उन्होंने नवनियुक्त युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी और समयबद्ध भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है।

इन्होंने की सीएम से बात

कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने नव नियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कृष्णा यादव, महिला सुपरवाइजर ज्योति कुमारी व सहायक आचार्य चंदन सिंघल से संवाद किया। तीनों कार्मिकों ने नियुक्ति पत्र प्राप्त कर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि ‘घर जाते समय अपने परिवार के लिए मिठाई जरुर लेकर जाएं।’ कार्यक्रम में सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत ने आभार प्रकट किया। इस दौरान एएसपी वैभव शर्मा, एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी, डीएनओ रविकांत जांगिड़ समेत अनेक अधिकारी व बड़ी संख्या में नवनियुक्त कार्मिक मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *