एडीएम ने स्वच्छता के साथ दिया प्रेरणादायक संदेश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की पहल पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम ओमप्रकाश सहारण के निर्देशन में एक स्वच्छता अभियान के तहत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक श्रमदान किया। इस श्रमदान का उद्देश्य केवल परिसर की सफाई ही नहीं, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरुकता और जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित करना था। एडीएम ने स्वयं श्रमदान कर कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया और परिसर का निरीक्षण कर स्वच्छता की दिशा में उठाए गए प्रयासों की सराहना की। इस दौरान परिसर में जमी घास, कचरा और मिट्टी को हटाकर एक निर्धारित स्थल पर डंप किया गया। एडीएम ने कहा कि नियमित श्रमदान कार्यस्थल को न केवल स्वच्छ और सुंदर बनाता है, बल्कि कार्यक्षमता भी बढ़ाता है। इससे कर्मचारियों में टीम भावना, अपनापन और जिम्मेदारी का विकास होता है। कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे नियमित रुप से कार्यालय परिसर की सफाई में सहयोग करेंगे, ताकि कार्यस्थल हमेशा स्वच्छ, व्यवस्थित और प्रेरणादायक बना रहे।