लंबे समय से रिक्त चल रहे थे प्राचार्य के पद
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय को नए प्राचार्य मिल गए हैं। दोनों महाविद्यालयों में विगत लंबे समय से प्राचार्य के पद खाली चल रहे थे, जिससे विभिन्न तरह की व्यवस्थाएं सुचारु रुप से संचालित नहीं हो पा रही थी। राजकीय कन्या कॉलेज में डा.राजेंद्र कुमार सिंह को बतौर प्राचार्य लगाया गया है। शनिवार को पदभार ग्रहण करने पर डा.अंबेडकर विचार मंच कोटपूतली के अध्यक्ष सतीश निमोरिया सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने उनका साफा व माला पहनकर स्वागत-सम्मान किया तो वही महाविद्यालय के संकाय सदस्यों ने भी उनका स्वागत किया। इस दौरान डा.भावना चौधरी, विशंभर दयाल, डा.उदयवीर तोसावर, डा.कमलेश यादव, प्रतिभा पोसवाल, ओमप्रकाश कपूरिया व रमेश कुमार गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इधर, राजकीय एलबीएस कॉलेज में प्रो.सुरेद्र सिंह ने बतौर प्राचार्य पदभार ग्रहण किया। उन्होंने महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं लगवाना अपनी प्राथमिकता बताई।
अंबेडकर मंच ने इनका भी किया स्वागत
डा.अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सतीश निमोरिया के नेतृत्व में उपाध्यक्ष जीतू नैनावत, सचिव कपिल वर्मा, सह सचिव सतीश गोठवाल, एडवोकेट मनजीत, एडवोकेट विक्रम सिंह, महेंद्र कुमार व नेपाल सिंह आदि ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार यादव एवं पंचायत समिति के नवनियुक्त विकास अधिकारी राजकुमार बायला का भी स्वागत सम्मान किया।
Share :