कोटपूतली:  कर्नल राज्यवर्धन ने खेल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए आठ स्थानों पर दिए कबड्डी और रेसलिंग मेट

कोटपूतली: कर्नल राज्यवर्धन ने खेल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए आठ स्थानों पर दिए कबड्डी और रेसलिंग मेट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जताया आभार 

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने लोकसभा क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उत्साहवर्धन करने के लिए आठ स्थानों पर कबड्डी मेट और रेसलिंग मेट उपलब्ध करवाएं है। कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने श्री खोराजी राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, खोराबीसल में कबड्डी मेंट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भम्भौरी, झोटवाड़ा में कबड्डी मेट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंता में कबड्डी मेट, बहुउद्देशीय इंडौर स्टेडियम राजकीय लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय कोटपूतली में कबड्डी मेट व रेसलिंग मेट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होलावास बानसूर में कबड्डी मेट, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बेगस झोटवाड़ा में कबड्डी मेट एवं भवानी निकेतन विद्याधर नगर जयपुर में कबड्डी मेट उपलब्ध करवाया है। गौरलतब है कि जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ हमेशा युवाओं का हौसला बढ़ाते है। उनके शारीरिक-मानसिक विकास और खेल प्रतिभा को निखारने के लिए समय समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाते है और आवश्यकता अनुसार समय-समय पर विभिन्न खेल सामग्री भी उपलब्ध करवाते है। इस वर्ष कर्नल राज्यवर्धन राठौर द्वारा आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल जुड़कर कबड्डी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया था। इस प्रतियोगिता के 25 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 14 दिनों का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया, इस प्रशिक्षण से चुने गए श्रेष्ठ सात खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *