KOTPUTLI: कोटपूतली में टूल-किट लेने के लिए उमड़ा कुंभकारों का सैलाब, मिट्टी कला से जुड़े 108 दस्तकारों को बांटे औजार

KOTPUTLI: कोटपूतली में टूल-किट लेने के लिए उमड़ा कुंभकारों का सैलाब, मिट्टी कला से जुड़े 108 दस्तकारों को बांटे औजार

श्रीयादे माटी कला बोर्ड द्वारा वितरित किए गए औजार

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजा दक्ष छात्रावास परिसर में रविवार को श्रीयादे माटी कला बोर्ड राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उन्नत औजार योजना के तहत श्रीयादे माटी कला बोर्ड के सीईओ चंपालाल कुमावत के मुख्य अतिथि में मिट्टी कला से जुड़े 108 दस्तकारों को टूल-किट औजार वितरित किए गए। राजा दक्ष छात्रावास के अध्यक्ष बस्तीराम कुम्हार मोरदा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में चंपालाल कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

कुंभकारो ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर व उपाध्यक्ष पप्पूलाल प्रजापति को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पूर्व एसडीएम बनवारीलाल बासनीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश प्रजापति, नरेश मामोडिय़ा, धर्मपाल प्रजापत, महेश प्रजापति, लेखराज कुमावत, रतनसिंह, रामौतार कुमावत, सोणाराम प्रजापत, हीरालाल प्रजापत, चिरंजीलाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *