KOTPUTLI: कोटपूतली में दिखाई देने लगा चुनाव आचार संहिता का असर, नगर परिषद् ने हटाए बैनर-पोस्टर

KOTPUTLI: कोटपूतली में दिखाई देने लगा चुनाव आचार संहिता का असर, नगर परिषद् ने हटाए बैनर-पोस्टर

एसडीएम ने पंचायत समिति व नगर परिषद् को दिए आचार संहिता लागू करने के निर्देश

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता के प्रभावी होते ही जहां कई सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। वहीं, नगर परिषद् द्वारा शहर के मुख्य बाजारों, सरकारी भवनों व बिजली के खम्भों पर लगाए गए पोस्टर व बैनरों को हटवाया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं एसडीएम मुकुट सिंह ने बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव आचार संहिता के चलते प्रचार सामग्री का प्रयोग नहीं करने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही पंचायत समिति और नगर परिषद् प्रशासन को प्रमुख मार्गों सहित बिजली के खम्बों, सरकारी भवनों आदि जगहों पर लगे तमाम राजनीतिक संगठनों और नेताओं के बैनर-पोस्टर हटाने के आदेश दिए हैं। आदेश मिलते ही नगर परिषद् ने कार्रवाई शुरु कर दी। परिषद् के आयुक्त फतेहसिंह मीणा के निर्देश पर नगर परिषद् के एसआई नरेश कुमार के नेतृत्व में कार्मिकों ने जगह-जगह लगे बैनर-पोस्टर लगाए। नरेश ने बताया कि कुल 50 कार्मिकों की अलग-अलग टीमें गठित की गई है। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं तहसीलदार सौरभ सिंह ने बताया कि अधिकांश जगहों पर लगे बैनर-पोस्टर हटवा दिए गए हैं। आचार संहिता के चलते अब बैनर-पोस्टर लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी हो सकती है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *