15 वर्षों से कूल्हे के दर्द से परेशान था मरीज
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पहली बार एक व्यक्ति के कूल्हे का नि:शुल्क सफल ऑपरेशन किया गया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.सुमन यादव ने बताया कि मरीज धूणाराम मीणा (65) निवासी कराना, बानसूर पिछले 15 वर्षों से बाएं तरफ के कूल्हे के दर्द से परेशान था, जिससे उसे नित्य कार्यकलाप में काफी परेशानी हो रही थी। मरीज के परिजनों ने पीएमओ डा.सुमन यादव से संपर्क कर इस संस्थान में कार्यरत अस्थि रोग विभागाध्यक्ष एवं अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा.महेश कुमार शर्मा को दिखाया। जांच में पता चला कि मरीज के कूल्हे पर पुरानी चोट होने के कारण जोड़ पूरी तरह खराब चुका है। इस पर उसके ऑपरेशन की सलाह दी गई। डा.महेश कुमार शर्मा सहित एनेस्थीसिया के डा.सुरेन्द्र शर्मा, डा.संजीव मीणा, डा.अल्का व पूरणमल यादव, ओटी इंचार्ज लक्ष्मण यादव, श्रीमती रोहिता, मुकेश हेल्पर की टीम ने उसका सफल ऑपरेशन किया। पीएमओ ने बताया कि धूणाराम का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ है।