KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली के समर्थन में आए तीन तहसीलों के वकील

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली के समर्थन में आए तीन तहसीलों के वकील

कोटपूतली में जिला न्यायालय खोलने की मांग

वकीलों ने रैली निकालकर शुरु किया क्रमिक अनशन, हड़ताल जारी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में जिला न्यायालय खोलने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। कोटपूतली में जारी वकीलों के आंदोलन के समर्थन में बानसूर, विराटनगर और नारायणपुर के वकीलों ने भी हड़ताल शुरु कर दी है। कोटपूतली समेत चारों तहसीलों के वकीलों ने बहरोड़ में उठाई जा रही जिला न्यायालय खोलने की मांग का विरोध भी किया है। गुरुवार को कोटपूतली में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर की अगुवाई में वकीलों ने न्यायालय परिसर में जमकर नारेबाजी की और वहां से रैली निकालते हुए कचहरी परिसर पहुंचे। यहां वकीलों ने क्रमिक अनशन करते हुए धरना दिया। अध्यक्ष उदय सिंह से लेकर उपाध्यक्ष रणजीत सिंह वर्मा, सचिव हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दयाराम गुर्जर, प्रभा अग्रवाल, देवेन्द्र कुमार आर्य, प्रदीप चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, रिछपाल सिंह, ज्योति शर्मा, सूर्यकांत बीदाणी, हितेश यादव, राजाराम रावत व रत्नेश कुमार समेत अनेक वकीलों ने कहा कि सभी जिला स्तरीय कार्यालयों के लिए कोटपूतली क्षेत्र में पनियाला के आसपास राज्य सरकार द्वारा करीब 200 बीघा भूमि आवंटित की जा चुकी है और यह भूमि कोटपूतली-बहरोड़ जिले के मध्य में मौजूद है। यहां जिला न्यायालय खुल जाने से पूरे जिले के वाशिंदों को भारी राहत होगी।

इन्होंने भी की कोटपूतली की पैरवी

बानसूर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बनवारीलाल यादव, उपाध्यक्ष भैरुसहाय स्वामी, सचिव मुकेश कुमार तथा कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि जिले का केन्द्र कोटपूतली है और कोटपूतली में ही जिला न्यायालय खोला जाना चाहिए। बानसूर तथा नारायणपुर के वकीलों ने कोटपूतली संघ के समर्थन में गुरुवार से न्यायिक कार्यों का बहिष्कार शुरु कर दिया है। साथ ही बहरोड़ संघ द्वारा बहरोड़ में डीजे कोर्ट खोलने की मांग का विरोध भी किया है। दूसरी ओर विराटनगर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल टांक, सचिव विनोद कुमार गुर्जर, उपाध्यक्ष आशीष पंसारी, कोषाध्यक्ष गुरुशरण दास, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश सैनी ने भी कोटपूतली संघ की मांगों का समर्थन किया है। यहां के वकीलों ने भी पेन डाउन हड़ताल शुरु कर दी है और विराटनगर में एडीजे कोर्ट खुलवाने के लिए सहयोग का आग्रह भी किया है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *