KOTPUTLI-BEHROR: कलेक्टर के खिलाफ ही धरने पर बैठ गए वकील

KOTPUTLI-BEHROR: कलेक्टर के खिलाफ ही धरने पर बैठ गए वकील

डीजे कोर्ट की मांग को लेकर गए थे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने

एडीएम और एसडीएम ने की समझाईस

वकीलों ने विधायक हंसराज पटेल को भी सौंपा ज्ञापन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में जिला न्यायालय खोलने की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरे वकील बुधवार को जिस अधिकारी को ज्ञापन देने गए थे, अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उसी अधिकारी के खिलाफ आंदोलन शुरु कर दिया। यह वाकया कोटपूतली के जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में हुआ। सभी वकील जिला न्यायालय खोलने की मांग को लेकर रैली के रुप में नारेबाजी करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे और वहां अचानक वकीलों ने कलेक्टर के खिलाफ ही नारेबाजी शुरु कर दी। करीब दो घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन के बाद एडीएम और एसडीएम की समझाईस पर वकीलों का गुस्सा शांत हुआ। वकीलों की मांग थी कि कलेक्टर खुद नीचे आकर उनका ज्ञापन लें, जबकि कलेक्टर ने वकीलों के प्रतिनिधिमंडल को कार्यालय में आकर ज्ञापन सौंपने का बुलावा दिया था। बस इसी बात को लेकर अचानक वकील भडक़ गए और कलेक्टर के खिलाफ ही नारेबाजी करते हुए परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया। कुछ समय बाद एडीएम ओमप्रकाश सहारण और एसडीएम बृजेश चौधरी ने समझाईस की। आखिरकार, कुछ देर बाद कलेक्टर नीचे उतरी और वकीलों का ज्ञापन लेकर मांगों पर नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर वकीलों का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय सिंह से लेकर उपाध्यक्ष रणजीत सिंह वर्मा, सचिव हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दयाराम गुर्जर, प्रभा अग्रवाल, देवेन्द्र कुमार आर्य, प्रदीप चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, रिछपाल सिंह, ज्योति शर्मा, राजाराम रावत, रत्नेश कुमार समेत अनेक वकीलों ने कहा कि सभी जिला स्तरीय कार्यालयों के लिए कोटपूतली क्षेत्र क्षेत्र में पनियाला के आसपास राज्य सरकार द्वारा करीब 200 बीघा भूमि आवंटित की जा चुकी है और यह भूमि कोटपूतली-बहरोड़ जिले के मध्य में मौजूद है। यहां जिला न्यायालय खुल जाने से पूरे जिले के वाशिंदों को भारी राहत होगी। इसे लेकर वकीलों ने नगर परिषद् पहुंचे विधायक हंसराज पटेल को भी ज्ञापन सौंपा। पटेल ने कहा कि उनकी इस जायज मांग को पुरजोर तरीके से उठाकर पूरा करवाया जाएगा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *