कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
तालुका विधिक सेवा समिति के निर्देशन में शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। समीप के सुंदरपुरा ग्राम स्थित सरकारी स्कूल में पीएलवी दीक्षा शर्मा ने नालसा थीम सोंग, नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100, नालसा स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों सहित विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रिंसिपल चिरंजीलाल प्रजापति समेत अनेक लोग मौजूद रहे। दूसरी ओर रामसिंहपुरा स्कूल में भी बच्चों को विभिन्न कानूनों के बारे में जागरुक किया गया।
2024-12-06