कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ग्राम पंचायत बसई में स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ग्राम टसकोला में स्थानांतरित किए जाने के संबंध में किसान नेता मनोज चौधरी ने चिकित्सा मंत्री प्रसादीलाल मीणा तथा गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव से मुलाकात की। चौधरी ने इस संबंध में चिकित्सा मंत्री एवं गृह राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर ग्रामवासियों की भावना से अवगत कराते हुए ग्राम पंचायत बसई में आचार संहिता से पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए जाने की मांग की, ताकि ग्राम पंचायत बसई के आसपास 20 गांवों के करीब 10 हजार लोगों को चिकित्सा लाभ मिल सके। ज्ञात रहे कि पिछले बजट में बसई ग्राम पंचायत में पीएचसी स्वीकृत की गई थी। निर्धारित समय तक जमीन आवंटित न होने के कारण उक्त पीएचसी को टसकोला स्थानांतरित कर दिया गया। अब इसे लेकर ग्रामीण बसई में पुन: पीएचसी खुलवाने की पुरजोर मांग कर रहे हैं।
2023-10-04
sv6hal
sjc416
501bba
o389ff
l5c6zo
obt6t9
3u1gzc