KOTPUTLI-BEHROR: कृषि कॉलेज में मॉडलों पर हितधारकों की बैठक आयोजित

KOTPUTLI-BEHROR: कृषि कॉलेज में मॉडलों पर हितधारकों की बैठक आयोजित

वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में अहम पहल

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
आईएसपी इंडिया फाउंडेशन द्वारा श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के अधीन यहां कृषि कॉलेज के सहयोग से टीएसपी आधारित फील्ड ट्रायल्स और एफपीओ इनपुट व्यवसाय विकास पर एक दिवसीय हितधारकों की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देना, टिकाऊ कृषि इनपुट वितरण प्रणाली को मजबूत करना तथा एफपीओ को कृषि सुधारों के केंद्र में लाना रहा। इस दौरान फाउंडेशन के निदेशक गौरव वत्स ने स्वागत भाषण में परियोजना के उद्देश्यों, एफपीओ की भूमिका और ऊर्वरता प्रबंधन में इनकी रणनीतिक सहभागिता पर विस्तार से जानकारी दी। कॉलेज के डीन डा.सुरेंद्र सिंह ने कॉलेज की उपलब्धियों व अनुसंधान गतिविधियों की जानकारी देते हुए अकादमिक संस्थानों की भूमिका पर प्रकाश डाला। डा.सुशीला ऐचरा ने टीएसपी आधारित फील्ड ट्रायल्स के परिणाम साझा किए। एग्रोसेल इंडस्ट्रीज के हंसराज डोटासरा, नुजि वेडुसीडस के प्रणय मौर्य और कृषक विरेंद्र चौधरी ने एफपीओ के साथ साझेदारी और अंतिम मील तक उत्पाद पहुंचाने की रणनीति साझा की। एफपीओ प्रतिनिधियों ने फील्ड ट्रायल्स और बाजार सहभागिता से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। कुश मेंहदीरत्ता के धन्यवाद ज्ञापित और शिवानी नेगी व रागिनी ने संचालन किया। कार्यक्रम में डा.डीके बैरवा, डा.पार्वती दीवान, डा.विष्णु मीना, डा.ओमेश मीना, डा.नीरज मीना समेत अनेक विशेषज्ञ व प्रतिभागी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *