कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री राजस्थान सरकार विजय सिंह चौधरी को कोटपूतली क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन दिया। भाजपा युवा मोर्चा जयपुर जिला उतर के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार बंसल ने बताया कि प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी को दुप्पटा पहनाकर एवं श्रीराम मंदिर प्रतिमा का मोमेंटो भेंट कर स्वागत सम्मान किया। श्रीमाधोपुर कृषि उपज मंडी के पूर्व चेयरमैन महेश मीणा ने प्रभारी मंत्री से कोटपूतली क्षेत्र के विकास के लिए चर्चा की। नगर पार्षद प्रमोद सैनी गुरुजी ने कोटपूतली नगर परिषद् क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। प्रभारी मंत्री विजय सिंह द्वारा समस्याओं का शीध्र निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सतीश योगी, राकेश चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
2024-12-22