छात्रों ने दिखाई शानदार बहस कला
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के टैगोर पब्लिक लॉ कॉलेज में शनिवार को अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी विधिक दक्षता और वकालत कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। कॉलेज प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को काल्पनिक तथ्य उपलब्ध कराए गए, जिनके आधार पर उन्हें दो समूहों में विभाजित किया गया। एक पक्ष पिटिशनर अधिवक्ता और दूसरा डिफेंडेंट अधिवक्ता के रुप में शामिल हुआ। प्रतिभागियों ने भारतीय कानून की विभिन्न धाराओं, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के महत्वपूर्ण निर्णयों का हवाला देते हुए तीखी बहस की और तथ्यों के अनुसार न्यायालय को अपने पक्ष में निर्णय देने का प्रयास किया। मूट कोर्ट में न्यायाधीश की भूमिका आयुषी मान ने निभाई, जिन्होंने प्रतिभागियों को न केवल सराहा, बल्कि भविष्य में उत्कृष्ट अधिवक्ता बनने के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डा.राकेश तिवाड़ी, प्रो.ऋषि शर्मा, प्रो.अश्विनी कुमार, डा.अनुदीप शाह और सचिन सैनी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र हितेश ग्रोवर, अनिल डागर, रुही, निधि, मेधा, नांगिया, संदीप शर्मा, प्रियंका, मिनाक्षी और पियुष सोनी ने अत्यंत प्रभावी ढंग से अपने तर्क प्रस्तुत किए।
7bqnry
nlrbfq
3lkmfa
pmr2yx
v9fjet
sye96b
yqhnso
rrdxuj
ak38iw