KOTPUTLI-BEHROR: शक्ति दिवस पर 10 हजार से अधिक लोग हुए लाभान्वित

KOTPUTLI-BEHROR: शक्ति दिवस पर 10 हजार से अधिक लोग हुए लाभान्वित

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत मंगलवार को चिकित्सा संस्थानों में शक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पूरणचंद गुर्जर ने कहा कि मरीजों की सेवा को प्रथम कर्तव्य मानते हुए स्वास्थ्यकर्मी पूरी निष्ठा से कार्य करें। बीसीएमओ ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य केंद्र भालोजी, शहरी पीएचसी नागाजी की गौर समेत कई उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौसमी बीमारियों, लू और हीटवेव को लेकर लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य संस्थानों में तीन माह की दवाइयों का स्टॉक, पानी, पंखे, कूलर जैसी व्यवस्थाओं की जांच की। शक्ति दिवस पर जिले में कुल 10 हजार 31 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया, जिसमें 6 माह से 19 वर्ष तक के बच्चे, किशोर-किशोरियां, गर्भवती व धात्री महिलाएं शामिल रही। इस दौरान एनीमिया की जांच, हीमोग्लोबिन परीक्षण, आयरन टेबलेट वितरण व जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। निरीक्षण के दौरान डा.गुर्जर ने मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना और स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर यूनिफॉर्म व आईडी कार्ड के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने गर्मी से बचाव को लेकर आमजन को जागरुक करते हुए कहा कि दोपहर 12 से 3 बजे तक धूप में न निकलें, अधिक गर्म भोजन या भारी काम से बचें और पेयजल की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित रखें। इधर, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक विजय तिवारी ने भी विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर अभियान की समीक्षा की।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *