कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पनियाला थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध अफीम डोडा चूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि अभियान के अंतर्गत एएसपी वैभव शर्मा के सुपरविजन और डीएसपी राजेंद्र बुरडक़ के निर्देशन में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। पनियाला थानाधिकारी मोहर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र गोनेड़ा के पास से आरोपी धर्मपाल को पकड़ा। पुलिस के अनुसार, आरोपी के कब्जे से 638 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया।
2025-04-17