ग्राहक बनकर आए थे 2 बदमाश, सीसीटीवी में हुए कैद
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के डाबला रोड स्थित एक स्टील रेलिंग की दुकान से दो बदमाशों एक लाख रुपए चुरा ले जाने का मामला सामने आया है। दोनों बदमाश ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे और चकमा देकर वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से रफूचक्कर हो गए। दोनों बदमाश आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, रिया मेटलिक स्टील रेलिंग नामक दुकान पर दोनों बदमाश स्टील रेलिंग लगवाने के बहाने आए थे। दुकान मालिक गिरिराज सैनी ने बताया कि बदमाश उससे सामान की क्वालिटी और भाव की जानकारी लेने लगे। उन्होंने स्टील पाइप का सैंपल दिखाने को कहा। जब दुकानदार सैंपल लेने अंदर गया तो बदमाशों ने गल्ले में रखे करीब एक लाख रुपए चुराकर अपने बैग में रख लिए और भाव सही नहीं लगाने का बहाना बनाकर दोनों वहां से चले गए। कुछ समय बाद जब दुकानदार ने गल्ले को देखा तो उसमें से नकदी गायब थी। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो दोनों बदमाश पैदल ही मुख्य चौराहे की ओर जाते दिखाई दिए। दोनों ने पहचान छिपाने के लिए मुंह पर रुमाल बांध रखा था। सूचना पर कोटपूतली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसी कैमरे खंगालने के साथ ही आवश्यक जानकारी जुटाई। मामले में थानाधिकारी राजेश शर्मा का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर पुलिस टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी गई है।