भूख हड़ताल पर बैठे पांच वकील, आंदोलन का छठा दिन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में जिला न्यायालय खोलने की मांग अब जोर पकडऩे लगी है। वकीलों के आंदोलन के बाद अब उनके समर्थन में सामाजिक संगठन भी आगे आने लगे हैं। आंदोलन के बीच वकीलों द्वारा सोमवार को भूख हड़ताल शुरु की गई और धरना-प्रदर्शन न केवल अपनी मांग को पुरजोर तरीके से उठाया, बल्कि बहरोड़ अभिभाषक संघ द्वारा उठाई जा रही डीजे कोर्ट की मांग की निंदा भी की। सोमवार को लगातार छठे दिन भी डीजे कोर्ट की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन जारी रहा। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास और जोधपुरा संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने वकीलों को अपना समर्थन दिया। राधेश्याम की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोग रैली के रुप में नारेबाजी करते हुए आजाद चौक पर जारी धरने में शामिल हुए। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि जब जिला मुख्यालय कोटपूतली घोषित हो चुका है और अधिकांश जिला स्तरीय कार्यालय कोटपूतली में ही संचालित हैं तो जिला न्यायालय को बहरोड़ में खोलने का षडय़ंत्र क्यों किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि इसे हम किसी भी रुप में बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिला न्यायालय कोटपूतली में ही निर्धारित जगह पर खुलना चाहिए। जिला अभिभाषक संघ कोटपूतली के अध्यक्ष उदय सिंह तंवर की अगुवाई में एडवोकेट ओमप्रकाश सैनी, हजारीलाल यादव, राजेश शर्मा, हितेश यादव व अजय कुमार रोहिला ने भूख हड़ताल की।
सांसद-विधायकों का भी समर्थन
तंवर ने बताया कि कोटपूतली में जिला न्यायालय खोलने के लिए जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, बानसूर विधायक देवीसिंह सिंह शेखावत भी अपना समर्थन दे चुके हैं। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों, व्यापार संघों, जनप्रतिनिधियों और आमजन को भी इस मुहिम में शामिल होकर सहयोग प्रदान का आह्वान किया है। धरने पर संघ के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह वर्मा, पूर्व अध्यक्ष दयाराम गुर्जर, सागरमल शर्मा, राजेन्द्र चौधरी, बजरंगलाल शर्मा, मुकेश यादव, मनीष मुकड़, रुपेश सेहरा, कृष्ण गुर्जर, सुभाष चंद गुर्जर, किशन लाल यादव, जगदीप शर्मा, रमेश चंद, डा.अभिलाष मीणा, गोविंद रावत, निरंजन कुमावत, सतीश हाडिय़ा, पीसी भाटिया व अरुण चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Share :