कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली थाना पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तेज आवाज में डैक बजाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों मामलों में डैक मशीनों व संबंधित वाहनों को जब्त कर ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। पहला मामला पूतली कट की ओर से आ रहे एक वाहन का है, जिसे न्यायालय परिसर के पास तेज आवाज में गाने बजाते हुए पकड़ा गया। चालक की पहचान अमित पुत्र राजेश धानका निवासी चतुर्भुज के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से डैक मशीन जब्त कर अमित को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे मामले में गश्त के दौरान डाक बंगले के पास पुलिस ने यूनूस पुत्र नरुद्दीन निवासी रामगढ़ रोड जयपुर को तेज आवाज में गाने बजाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसका वाहन और डेक मशीन जब्त कर उसके खिलाफ भी ध्वनि प्रदूषण में मामला दर्ज किया है।
2025-04-09