RAS Pre Exam: कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 3827 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, कुल 10 हजार 104 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

RAS Pre Exam: कोटपूतली-बहरोड़ जिले में 3827 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, कुल 10 हजार 104 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरएएस प्री परीक्षा संपन्न
परीक्षा छूटने के बाद शहर में बनी जाम की स्थिति, परेशानी से निजात दिलाने के लिए मुस्तैद रहा पुलिस बल

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2023 रविवार को संपन्न हुई। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुई इस परीक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन बेहद चौकन्ना दिखा। नकल रोकने के लिए भी विभिन्न स्तर पर जांच व्यवस्थाएं की गई थी। परीक्षा के लिए जिले में कुल 13 हजार 931 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिनमें से 3 हजार 827 अनुपस्थित रहे। एडीएम रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में 36 परीक्षा केंद्रों पर कुल 13 हजार 931 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराई गई। इसके लिए उन्होंने सभी सहयोगी अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार जताया। परीक्षा के सफल संचालन हेतु 6 सतर्कता दल गठित किए गए थे। प्रत्येक दल में तीन-तीन सदस्य शामिल रहे। जिले में कुल 14 उप समन्वयक नियुक्त किए गए थे।

सडक़ों पर लगा जाम

परीक्षा समाप्त होने के बाद शहर के मुख्य चौराहे व उसके आसपास जाम की स्थिति बन गई। एक साथ पहुंची भीड़ और वाहनों की रेलमपेल के चलते आवागमन बाधित सा हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश, पुलिस उप अधीक्षक मदनलाल जैफ व थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा मय पुलिस बल के साथ जाम की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास करते रहे। हांलाकि, करीब दो घंटे बाद आवागमन सुचारु करा लिया गया था।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *