कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सडक़ सुरक्षा विभाग और आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान में यहां के राजकीय एलबीएस कॉलेज में दो दिवसीय ‘सत्यम’ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सडक़ दुर्घटनाओं एवं अन्य आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार और सुरक्षा उपायों की जानकारी देना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डा.आरके सिंह ने कहा कि आज की तेज रफ्तार जिंदगी में स्वास्थ्य और सुरक्षा की जानकारी अति आवश्यक हो गई है। मुख्य वक्ता और ‘सत्यम’ की मैनेजर रुपा रावत सिंघवी ने सडक़ दुर्घटनाओं, कार्डियक अरेस्ट, हार्ट अटैक, मिर्गी, जलने, डूबने, ब्रेन स्ट्रोक, रेबीज, सर्पदंश और हीट वेव जैसी आपात स्थितियों से निपटने के उपाय बताए। ट्रेनर रवि जोशी ने भी आपातकालीन बचाव तकनीकों का प्रदर्शन किया।
विद्यार्थियों का प्रशिक्षण आज
कार्यक्रम के तहत बुधवार को 300 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षित शिक्षक सुरक्षा और प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग देंगे। कार्यक्रम में डा.शोभा जौहरी ने नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। डा.प्रभात शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
Share :