कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के ग्राम खेडक़ी मुक्कड में शहीद देशराज सिराधना रा.उ.मा. विद्यालय में भामाशाह महादाराम पुत्र बीरबल मुकदम के द्वारा सभी विद्यार्थियों को जूते एवं जुराब वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जोगेंद्र सिंह राठी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयाराम चौरेडिया, आर.पी आशीष यादव, प्रभु रावत, पंचायत समिति सदस्य उमराव प्रसाद आर्य, हवासिह, गौतम मुक्कड़, महेश मुक्कड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार वर्मा ने भामाशाह एवं समस्त अतिथियों का स्वागत किया।
2024-12-16