KOTPUTLI-BEHROR: ट्रॉमेटिक मोतियाबिंद का किया सफल ऑपरेशन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजकीय बीडीएम अस्पताल कोटपूतली में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.पुष्कर राज गुर्जर व हैड डिपार्टमेंट डा.ममता वर्मा कि देखरेख में ट्रॉमेटिक मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया। अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डा.पुष्कर राज गुर्जर ने पहली बार आंख में चोट लगने से पैदा हुए ट्रॉमेटिक मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया है। जिला अस्पताल के पीएमओ डा.चैतन्य रावत ने बताया कि रायपुर पाटन, नीमकाथाना निवासी संतोष देवी को तीन साल पहले आंख में चोट लगने से दिखाई देना बंद हो गया था। 5 दिन पहले महिला ने अस्पताल में आंखों की जांच करवाई जांच में पता चला कि महिला के ट्रॉमेटिक मोतियाबिंद है जिससे झिल्ली फट गई थी। डा.गुर्जर ने बताया कि वैसे तो इंसान के किसी भी उम्र में मोतियाबिंद हो सकता है, जिसका आसानी से ऑपरेशन किया जा सकता है, लेकिन आंख में चोट लगने से हुआ मोतियाबिंद गंभीर होता है। महिला के आंख की झिल्ली पूर्णत फटी हुई थी। इसलिए लैंस को नई विधि से पूतली पर लगाया गया। ऑपरेशन के दौरान राजेन्द्र, सुरेश गुर्जर, नर्सिंग अधिकारी सरस्वती जांगिड का भी सहयोग रहा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *