कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के कंवरपुरा गांव में रविवार को प्रतिवर्ष की भांति सेवानिवृत कर्मचारी संघ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर 10वीं व 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.आरपी यादव ने प्रतिभाओं को पढ़-लिखकर जीवन में अच्छे मुकाम पर पहुंचने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव ने की। विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपभोक्ता न्यायिक मंच के अध्यक्ष सुबेसिंह यादव रहे। कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष रमेश हवलदार, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, सचिव शंकरलाल यादव व सांवलराम यादव सहित अन्य लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया।
2024-12-01