पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग, आंदोलन की चेतावनी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अलवर के धौलागढ़ माता मंदिर में चल रहे लक्खी मेले के दौरान राजस्व विभाग के पटवारी, गिरदावर और नायब तहसीलदार के साथ हुई पुलिस द्वारा कथित मारपीट और अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद, कानूनगो संघ और पटवार संघ के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी एसएचओ व पुलिसकर्मियों के तत्काल निलंबन और न्यायिक जांच की मांग की। ज्ञापन के अनुसार 21 अप्रैल की रात करीब 10 बजे कठूमर के बहतुकलां थाने के थानाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने मेला मजिस्ट्रेट के आदेश की अवहेलना करते हुए ड्यूटी पर तैनात राजस्वकर्मियों को पीटा, घसीटा और जबरन पुलिस वाहन में बिठाया। मेला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुई इस घटना को राजकार्य में बाधा और पद के दुरुपयोग के रुप में देखा जा रहा है। कोटपूतली तहसीलदार रामधन गुर्जर समेत जिले के अनेक अधिकारियों-कर्मचारियों ने राजस्वकर्मियों के सम्मान व सुरक्षा की मांग की है।
राजस्व संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी
राजस्व संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि 25 अप्रैल तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशभर में तहसील स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक राजस्वकर्मी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे। इस दौरान समस्त राजस्व व न्यायिक कार्य पूरी तरह ठप रहेंगे। इस मामले में मेला मजिस्ट्रेट की चेतावनी की भी अनदेखी की गई, जिससे प्रशासनिक मर्यादाओं का उल्लंघन हुआ है। घटनास्थल की वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है, जो पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की पुष्टि करती है।
Share :