JAIPUR: बानसूर में लंबित 410 कृषि कनेक्शनों को जून तक उपलब्ध कराने का लक्ष्य – उर्जा राज्यमंत्री

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज

उर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि बानसूर विधानसभा क्षेत्र में फसल खड़ी होने, आरओडब्ल्यू उपलब्ध नहीं होने तथा विवाद की स्थितियों के कारण कृषि विद्युत कनेक्शन के 410 आवेदन लम्बित हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जून माह तक प्रकरणों का निस्तारण कर लंबित कृषि कनेक्शन जारी करने के प्रयास किये जाएंगे। उर्जा राज्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि फसल कटाई होने के बाद, आरओडब्ल्यू उपलब्ध होने तथा विवादों का निपटारा होने पर खरीफ फसलों की बुवाई से पूर्व इन लंबित कनेक्शनों को देने के प्रयास किये जाएँगे।

इससे पहले विधायक देवी सिंह शेखावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उर्जा राज्यमंत्री ने बताया कि बानसूर विधानसभा क्षेत्र में अप्रैल 2023 से दिसंबर, 2024 तक 33 केवी व 11 केवी संयुक्त किट और कृषि कनेक्शन के लिए जारी किये गये 22 कार्योदेशों में से 10 कार्य पूर्ण हो चुके है एवं शेष कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने बताया कि किसी भी कार्यादेशों का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने इनका विवरण सदन के पटल पर रखा।

नागर ने बताया कि विद्युत निगम द्वारा उपलब्‍ध संसाधनों के आधार पर समय-समय पर किये गये निगम कार्यो की जॉच करवायी जाती है। जिसके अन्तर्गत तकनीकी अकेंक्षण विंग द्वारा वर्ष 2019-20 में उपखण्ड कार्यालय रामनगर, बानसूर में तकनीकी अंकेक्षण वर्ष 2024 में उपखण्ड कार्यालय नारायणपुर में कृषि कनेक्शनो की नमूना जॉच का कार्य किया गया। उन्होंने बानसूर में अप्रेल 2013 से दिसंबर 2024 तक 33 केवी एवं 11 केवी की भूमिगत केबल डालने के फर्मवार जारी कार्यादेश मय राशि, कार्य पूर्ण की स्थिति एवं आज दिनांक तक जारी भुगतान का विवरण सदन के पटल पर रखा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *