KOTPUTLI-BEHROR: पड़ोस की बिल्डिंग से पांच मंजिला छत पर चढ़े चोर

KOTPUTLI-BEHROR: पड़ोस की बिल्डिंग से पांच मंजिला छत पर चढ़े चोर

2.15 लाख की नकदी और 15-20 चांदी के सिक्के चोरी

कोटपूतली के नेहरु बाजार में हुई वारदात

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में बदमाशों के बुलंद हौंसलों का एक ऐसा नमूना सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। चोर शहर के नेहरु बाजार स्थित एक साड़ी की दुकान से करीब 2 लाख 15 हजार रुपए की नकदी और 15-20 चांदी के सिक्के चोरी कर फरार हो गए। सूचना दुकानदार रामेश्वर सांखला दुकान पर पहुंचा तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक, नेहरु बाजार स्थित सांखला साड़ी सेंटर का मालिक रामेश्वर सांखला गुरुवार को दुकान बंद करके अपने घर चला गया। शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे जब वह दुकान पर पहुंचा तो गल्ला टूटा हुआ मिला और सारा सामान बिखरा हुआ था। उसने गल्ले को खोलकर देखा तो उसमें रखी 2 लाख 15 हजार रुपए और 15-20 चांदी के सिक्के गायब थे। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष होशियार सिंह कसाना समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक व थानाधिकारी राजेश शर्मा ने मौका-मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। व्यापारियों ने घटना को लेकर गहरा आक्रोश जताया है। वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष होशियार सिंह कसाना समेत अन्य पदाधिकारियों ने शीघ्र ही वारदात के खुलासे की मांग की है।

ऐसे पांच मंजिला छत पर चढ़े चोर

दुकानदार रामेश्वर सांखला ने बताया कि चोर पड़ोस में मौजूद एक बिल्डिंग पर चढ़े। फिर लकड़ी की सीढिय़ों के सहारे दूसरी बिल्डिंग पर नीचे उतरे और वहां से फिर दूसरी सीढ़ी की मदद से उसकी पांच मंजिल ऊंची बिल्डिंग पर चढक़र छत पर लगे करीब एक क्विंटल वजनी लोहे के दरवाजे का सरकंडा तोड़ा। इसके बाद चोरों ने नीचे दुकान में आकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सूचना मिलते ही बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश शुरु कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उसमें कुछ संदिग्धों की फुटेज कैद हुई है। पुलिस ने बताया कि फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *