कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली बहरोड़ जिले से हजारों लाभर्थी और आमजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना होंगे। विधानसभा क्षेत्रवार उपखंड अधिकारी ने बसों को रवाना किया । जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले लाभार्थियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। प्रत्येक बस में एक प्रभारी अधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ हीए खाने-पीने और अन्य आवश्यकताओं के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सरदार विद्यालय में होगा लाइव प्रसारण
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को अनेक सौगातें देंगे। राज्य स्तरीय कायक्रम का लाइव प्रसारण जिला स्तर पर राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली में किया जाएगा वहीं सभी ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा ।
Share :