कुल 9 यात्री घायल
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सोता पुलिया के पास चल रहे निर्माण कार्य के चलते सर्विस लाइन पर डायवर्जन के दौरान ट्रक और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पनियाला थानाधिकारी मोहर सिंह ने बताया कि दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे ट्रक और राजस्थान रोडवेज की बस के बीच यह दुर्घटना हुई। बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पनियाला थाना पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। राहत की बात यह रही कि सभी घायलों की हालत सामान्य है और वे अस्पताल में उपचाराधीन हैं। हादसे में बानसूर निवासी पतराम, मोठूका निवासी मनोज, विराटनगर निवासी दिव्यांशी व माया, कोटपूतली निवासी मेघना, मनोज व खुशी, नीमकाथाना निवासी विजय तथा बालावास निवासी अंकित के चोटें आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था बहाल की।