कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पूरणनगर ग्राम स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पक्षियों के जल संरक्षण हेतु परिंडा लगाओ अभियान चलाया गया। इसके तहत परिसर में लगभग दो दर्जन परिंडे बांधे गए, ताकि भीषण गर्मी में पक्षियों को जल उपलब्ध हो सके। इस दौरान जैविक किचन गार्डन विकसित करने के लिए सहायक कृषि अधिकारी रमेश कुमार मीणा ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। उन्होंने किचन गार्डन में जैविक खाद के उचित प्रयोग और मिनी फव्वारों के इस्तेमाल के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य सुनीता चौधरी, सुबेदार नंदलाल, जयचंद गुर्जर, गंगाराम, संजय छावड़ी, अंजू, गुलाब यादव और संजू देवी आदि लोगों ने अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई और छात्रों को परिंडे लगाने के महत्व और पक्षियों के प्रति करुणा एवं संरक्षण की भावना को जाग्रत करने पर भी प्रेरित किया।
2025-04-26