डीजीएमएस महानिदेशक से लगाई न्याय की गुहार
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पवाना अहीर गांव में रात्रिकालीन अवैध खनन से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को डीजीएमएस अजमेर के महानिदेशक सरजीत कटेवा से मुलाकात कर अपनी पीड़ा साझा की। ग्रामीणों ने बताया कि रात्रिकालीन खनन पर रोक के आदेशों की खुलेआम अवहेलना हो रही है, जिससे क्षेत्र की शांति और सुरक्षा खतरे में है। राधेश्याम शुक्लावास व ग्यारसीलाल आर्य ने महानिदेशक को अवगत कराया कि खनन क्षेत्र स्कूल, छात्रावास और दलित बस्तियों के निकट है, लेकिन खनन माफिया की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही। रात में रुक-रुक कर अवैध तरीके से की जा रही ब्लास्टिंग और हैवी मशीनरी का इस्तेमाल आमजन की नींद और सुरक्षा छीन रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि एक खान की डीजीएमएस की तरफ से अनुमति रद्द होने के बावजूद महीनों से अवैध खनन बेरोकटोक जारी है। आरोप लगाया गया कि माइनिंग विभाग भी खनन माफिया के पक्ष में खड़ा है और ग्रामीणों की शिकायतों को अनदेखा कर रहा है। इस पर महानिदेशक सरजीत कटेवा ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया और चेताया कि यदि नियमों की पालना नहीं हुई तो खनन पट्टों को निरस्त करने की संस्तुति की जाएगी। इस दौरान ग्यारसीलाल आर्य, जगदीश आर्य, सुल्तान यादव, लालचंद यादव, रोहिताश यादव व नवल किशोर मीणा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।