KOTPUTLI-BEHROR: सीमेंट प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन तेज

KOTPUTLI-BEHROR: सीमेंट प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन तेज

जोधपुरा संघर्ष समिति कल निकालेगी पैदल मार्च

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के मोहनपुरा ग्राम स्थित सीमेंट प्लांट के खिलाफ जारी जोधपुरा संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना 848वें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति ने एलान किया है कि 6 अप्रैल को सुबह 8 बजे चौकी गोवर्धनपुरा पुलिया के नीचे एकत्र होकर अहीर की बावड़ी बालनाथ आश्रम तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। धरनार्थी महामृत्युंजय यज्ञ में भाग लेंगे और उसी स्थल से देश के गृहमंत्री अमित शाह, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सांसद राव राजेंद्र सिंह, विधायक हंसराज पटेल व कुलदीप धनकड़ को ज्ञापन सौंपेंगे। धरनार्थियों का कहना है कि तीन वर्ष पूरे होने को हैं, लेकिन प्रशासन और प्लांट प्रबंधन ने उनकी समस्याओं की अनदेखी की है। समिति का आरोप है कि कोटपूतली प्रशासन और अल्ट्राटेक प्रबंधन की तानाशाही के चलते उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष सतपाल यादव, सचिव कैलाश यादव, प्रभुदयाल वर्मा, हर भगत नारवाल, दिनेश यादव समेत कई पुरुष एवं महिला सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता, संघर्ष जारी रहेगा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *