परिंडे लगाकर दिया जीव प्रेम का संदेश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पाथरेड़ी ग्राम स्थित कृषि महाविद्यालय में शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस जागरुकता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पशु चिकित्सा अधिकारी डा.पुष्पेंद्र सराधना रहे, जबकि अध्यक्षता अधिष्ठाता डा.सुरेंद्र सिंह ने की। डा.सराधना ने विश्व पशु चिकित्सा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिन का उद्देश्य पशु स्वास्थ्य की देखभाल और पशु क्रूरता को रोकने के प्रति जनजागृति फैलाना है। यह दिवस हमें पशुओं के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी का भी स्मरण कराता है। डा.सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक मानव का कर्तव्य है कि वह पशुओं के महत्व को समझते हुए उनके कल्याण के लिए कार्य करे। कार्यक्रम में डा.प्रवीण पिलानियां और डीके बैरवा ने भी विचार रखे। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए गए। कार्यक्रम में डा.वीएस मीना, डा.पार्वती दीवान, डा.सुशीला ऐचरा, डा.एनके मीना, डा.ओमेश कुमार, डा.सुरेंद्र कुमार, डा.प्रवीण हटवाल आदि लोग मौजूद रहे। संचालन छात्रा हेमलता पचार ने किया।
vs2lj9
2l5asm
qbfz3m
y8wchb
avtv6f
wfzg3i
79sn7b