कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
देश की सीमाओं पर तैनात जवानों के साहस, शौर्य और समर्पण को सलाम करते हुए युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं तिजारा विधानसभा प्रभारी भीम पटेल के नेतृत्व में युवाओं ने बीडीएम चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान किया। भीम पटेल ने कहा कि हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं, क्योंकि हमारे जवान हर परिस्थिति में डटे हुए हैं। ऐसे समय में उनका मनोबल बढ़ाना हम सबका कर्तव्य है। शिविर में कुल 31 युवाओं ने रक्तदान किया और यह संदेश दिया कि देश की सेवा केवल सीमा पर नहीं, बल्कि समाज के हर क्षेत्र में की जा सकती है।
2025-05-10
9irlkh
enxw08
1zouwk
blytcq