कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कोटपूतली के नगर कार्यकर्ताओं की बैठक कोटपूतली के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमे विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास सैद्धांतिक भूमिका, कार्यकर्ता विकास, समय प्रबंधन तथा शैक्षिक परिसरों में कार्यकर्ताओं की भूमिका विषय पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी। प्रांत एसएफडी संयोजक भीमसिंह पायला ने कहा कि विद्यार्थी परिषद वर्षभर सक्रिय रहकर विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित करवाता है। शैक्षिक परिसरों में जब भी कभी विद्यार्थियों के हित की बात हो तो एबीवीपी कार्यकर्ता सदैव तैयार रहता है। गोयल के मुताबिक, बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटपूतली नगर इकाई की कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमें डा.घनेश गौड़ नगर अध्यक्ष, हर्षित सोनी मंत्री, मोहित शर्मा व मानसी नागर सह मंत्री, रितिक सोनी एसएफडी संयोजक, विशाल शर्मा एसएफएस संयोजक, मोनू सैनी सोशल मीडिया संयोजक तथा देवराज गुर्जर व अंकित सैनी कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।
Share :
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
tjeneh