कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
फल सब्जी व्यापारियों द्वारा कोटपूतली मंडी प्रांगण में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल सैनी की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस दौरान व्यापारियों सहित अन्य लोगों ने महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की और अपने संबोधन में दोनों महापुरुषों की जीवनी, देश के प्रति उनके समर्पण, त्याग, बलिदान को याद किया।
कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि एडवोकेट दुर्गाप्रसाद सैनी, रामसिंह सैनी (दादूका), कोटपूतली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी, कैलाश चंद सैनी (कपड़ा वाले), पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीतरमल सैनी, सैनी सभा अध्यक्ष राकेश सैनी, सब्जी व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश सैनी, पूर्व अध्यक्ष जगदीश प्रसाद, रतनलाल, पूर्व पार्षद भीखाराम सैनी, रमेश सैनी, हनुमान सैनी नेताजी, जगदीश खेमजी, नाथू अमीन, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश सैनी एवं महेंद्र सैनी, पवन सैनी (टमाटर वाले), कमलेश सरपंच, एडवोकेट अशोक सैनी, सुगन भाई, बिडदी हवलदार, छोटू मिस्त्री, रामकुमार पूर्व सरपंच, सुन्दर लाल नेता, जेपी कोटिया, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पूरणमल सैनी, पार्षद प्रमोद सैनी, रामचंद्र सैनी, कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कमल सैनी, महेश सैनी, बबलू बबेरवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों एवं अन्य लोगों ने दोनों महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन अमरसिंह सैनी ने किया।
Share :