कोटपूतली। लोक परिवहन सेवा की बस से नीचे गिरे एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रही बस में सवार होकर कोटपूतली के नारेहड़ा ग्राम निवासी 18 वर्षीय युवक रामचंद्र पुत्र रणजीत सिंह पावटा से कोटपूतली आ रहा था। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे यहां हाईवे स्थित बीडीएम अस्पताल के सामने पहुंचते ही अचानक वह असंतुलित होकर बस से नीचे गिर गया। तुरंत लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया, किन्तु वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Share :